जौनपुर: संचारी रोग नियंत्रण को लेकर हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के ब्लॉक सभागार में ग्राम विकास अधिकारी ग्राम प्रधान एवं सफाई कर्मियो की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज के अधीक्षक डॉ. देवेंद्रपाल ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें भोजन करने के पहले हाथों को साबुन से धुलाई करें सर्दी जुकाम अथवा बुखार होने पर खून पेशाब की तुरंत जांच करायें जिससे संचारी रोग से बचाव कराया जा सके। खंड विकास अधिकारी अस्मिता सेन ने सफाई कर्मियों को विशेष तौर पर विद्यालय एवं गांव की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही जिससे बरसात के समय संचारी रोग से लोगो को बचाया जा सके। इस मौके पर ग्राम प्रधान विकास सिंह, साहब लाल पांडे, संजय सिंह के साथ ग्राम विकास अधिकारी तथा सफाई कर्मी उपस्थित रहे।

%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)