जौनपुर: मदरसा फ़ैजान उल उलूम में सम्मान समारोह आयोजित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मेधावी बच्चों को कौमी इत्तेहाद फाउंडेशन ने किया सम्मानित
मछलीशहर जौनपुर। नगर के मोहल्ला खानजादा वार्ड स्थित मदरसा फैज़ानुल उलूम में क़ौमी इत्तेहाद फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। बुधवार को मदरसा फैजानुल उलूम में क़ौमी इत्तेहाद फाउंडेशन टीम ने कक्षा एक से लेकर आठ तक के 49 विद्यार्थियों को कॉपी, किताब,पेन एवं पुरूस्कार भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि महमूद आलम रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी अपने भविष्य को संवारने के लिए मन लगाकर शिक्षा प्राप्त करें और देश का नाम रोशन करें अपना लक्ष्य निर्धारित करें तो सफलता मिलेगी। विशिष्ट अतिथि कौमी इतेहाद फाउंडेशन के अध्यक्ष गुलनवाज़ अहमद नें बताया की मैंने इसी स्कूल में शिक्षा हासिल किया और आज मेरे लिए गर्व की बात है कि हम अपने गुरु के दरमियान खड़े होकर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सम्मानित कर रहे हैं। मदरसा प्रबंधक मोहम्मद अली अख्तर ने कौमी इत्तेहाद टीम की हौसला अफजाई की। इस मौके पर सभासद ज़ुबैर अंसारी, मोहम्मद आरिफ, गुलनवाज़ अहमद, सैफ, अली असगर सालिम सहित अध्यापकगण मौजूद रहे।
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| Advt |



%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)