‘एक्स’ हो गयी ट्विटर चिड़िया | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

न्यूयॉर्क। प्रसिद्ध उद्योगपति एलन मस्क ने लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ का नाम बदल दिया है और उसके लोगो चिड़िया को ‘एक्स’ कर दिया है। ‘वाशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार श्री मस्क ने सोमवार तड़के ट्विटर का रीब्रांड ‘एक्स’ शुरू किया। उन्होंने आधिकारिक अकाउंट और साइट पर व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त ‘नीली चिड़िया’ को ‘उड़ा’ दिया और इसके स्थान पर काले तथा सफेद रंग के ‘एक्स’ अक्षर को चुन लिया। इसके पहले श्री मस्क ने कहा था कि कंपनी में आमूल चूल बदलाव करने के प्रयास के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लोगो ‘ब्लू बर्ड’ और अंततः ट्विटर (Twitter) नाम को हटा दिया जायेगा। साइट पर कुछ ब्रांडिंग के साथ, ट्विटर के अपने अकाउंट पर ‘एक्स’ प्रदर्शित किया गया है। अरबपति मस्क के खाते पर ‘एक्स’ लोगो लगा हुआ है। ट्विटर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी लिंडा याकारिनो ने ट्वीट किया, “एक्स यहाँ है! आओ इसे करें।”

श्री मस्क ने रविवार को कहा, “जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।” उनकी घोषणा ने ट्विटर कर्मचारियों और यूजर्स को आश्चर्यचकित कर दिया। रविवार की दोपहर में, ब्रांडिंग पर कंपनी के वेबपेज पर भी घोषणा की गई, “हमारा लोगो हमारी सबसे पहचानने योग्य संपत्ति है। इसीलिए हम इसके प्रति इतने सुरक्षात्मक हैं।” बाद के ट्वीट् में, सुश्री याकारिनो ने घोषणा की, “एक्स असीमित अन्तरक्रियाशीलता की भविष्य की स्थिति है,” जिसमें भुगतान और “वस्तुओं, सेवाओं और अवसरों” की खरीद और बिक्री शामिल है जो "एआई द्वारा संचालित" होगी।

श्री मस्क द्वारा ‘चिड़िया’ उड़ाये जाने को लेकर यूजर्स में निराशा है। यूजर्स का मनना है कि ट्विटर और उसके लोगो से लगाव के कारण कुछ लोग चाह कर भी इस प्लेटफॉर्म को अलविदा नहीं कर पा रहे थे लेकिन इस रीब्रांड ऐसे लोगों के ‘पलायन’ को आसान बना देगा। ह्यूगो पुरस्कार विजेता साइंस फिक्शन लेखक जॉन स्काल्ज़ी ने एक लाख 70,000 से अधिक बार ट्वीट कर चुके। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं पूरी तरह से ट्विटर छोड़ने के लिए अनिच्छुक था, लेकिन मुझे ‘एक्स’ छोड़ने में अब कोई समस्या नहीं होगी।”

ब्रिटेन के न्यूरोसाइकोलॉजी मार्केटिंग के सलाहकार केटी हार्ट ने कहा कि लंबे समय से चले आ रहे ट्विटर लोगो और ब्रांडिंग को पक्षियों और चहचहाहट के प्राकृतिक जुड़ाव से लाभ हुआ है। श्री हार्ट ने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है जैसे एलेन मस्क संगठन को कार्यक्षमता की राह पर और भी आगे ले जा रहे हैं। यह ‘एक्स’ कई यूजर्स को प्लेटफ़ॉर्म पर होने वाले परिवर्तनों के बारे में निरंतर ध्यान दिलाता रहेगा। चिड़िया के जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को छोड़कर किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म की को अपना सकते हैं।”


*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
AD



*Pragya Filling Station | जगदीशपुर, जौनपुर | शुद्ध तेल व सही मात्रा के लिये एक बार अवश्य पधारें.. | Pragya Associate शिवापार, जौनपुर | इन्टरलाकिंग ईटा लेने व घर या आफिस में लगवाने हेतु सम्पर्क करें। प्रो०- अजय कुमार सिंह | 7007257621 9473628123*
AD

*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें