जौनपुर: युवक की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पुलिस मामले की जांच में जुटी, शव की नहीं हुई शिनाख्त
रामपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा गन्धौना दुबान में सोमवार की सुबह एक युवक की सिर कटी लाश पोखरे के पास मिलने से हड़कंप मच गया। मामला तब संज्ञान में आया जब लोग सुबह शौच के लिए बाहर निकले थे, कि पोखरे के पास दुर्गंध आ रही थी,तो लोगों ने सोचा कि कोई जानवर मरा होगा, लेकिन झाड़ी के पास जाकर उन्होंने देखा तो एक सिर कटी लाश वहां पड़ी थी और बदबू दे रही थी, यह नजारा देख ग्रामीण दंग रह गए। जानकारी मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। युवक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही हैं। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष चंदन राय व चौकी प्रभारी कश्यप सिंह को दिया। सूचना मिलते ही तत्काल थानाध्यक्ष मयफोर्स मौके पर पहुंच गये। कटे हुए सर की तलाश जारी हैं, आसपास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त हुलिए के आधार पर कराने की कोशिश की गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी है तथा शव को मर्चरी में रखवाया गया है तथा संबंधित घटना को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीरता से जांच में जुट गया है।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |