जौनपुर: शासन की योजनाओं का पंचायत भवन पर मिलेगा लाभ:सीडीओ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ग्राम पंचायत में बने पंचायत भवन का हुआ लोकार्पण
बक्शा जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम द्वारा सोमवार को स्थानीय ग्राम पंचायत में बने पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के बाद सीडीओ द्वारा परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। सीडीओ ने कहा कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे पंचायत भवन पर मिलेगा। कहा कि अब इसी स्थल पर कुटुंब रजिस्टर नकल, खतौनी के अलावा विकास की समस्त योजनाओं की जानकारी जहां उपलब्ध हो सकेगी वही पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी की सेवा भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने श्रीमती इसरावती देवी के कार्य की सराहना करतें हुए कहा कि यह अन्य ग्राम प्रधानों के लिए नजीर बनेगी। बीडीओ राजीव कुमार सिंह ने कहा कि 99 ग्राम पंचायतों में कुल 37 गांवों में पंचायत भवन तैयार है जबकि अन्य निर्माणाधीन है। संचालन कर रहें बीडीओ राजीव, प्रधानपति द्वारिका प्रसाद मौर्या ने सीडीओ का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। इस दौरान सांख्यकीय अधिकारी रामदरश यादव, बड़ौदा यूपी बैंक शाखा प्रबन्धक रत्नाकर दूबे, पंचायत अधिकारी महेश कुमार तिवारी, नागेन्द्र सिंह, चन्द्रजीत यादव,राबिन सिंह मुन्ना मौर्या, कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवराज पाण्डेय, लेखपाल विजय कुमार मिश्र, शुभम श्रीवास्तव, सोनी सिंह, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रधान कमलेश यादव, राहुल सिंह, प्रमोद उपाध्याय सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहें।