जौनपुर: सरायख्वाजा थाने के सामने नहीं है स्पीड ब्रोकर व सीसीटीवी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ठेकेदार को कुचलने वाली कार पकड़ से बाहर
पुलिस सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालती रही
करंजाकला जौनपुर। सरायख्वाजा थाने के गेट पर रविवार की रात एक अज्ञात कार ठेकेदार को कुचलते हुए फरार हो गई। जिससे ठेकेदार की मौत हो गई और घटना को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे। थाने के सामने न तो स्पीड ब्रोकर है और ना ही कोई सीसीटीवी कैमरा है। जिससे आरोपी कार चालक पकड़ से बाहर है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। बताते चलें कि मल्हनी जर्रो निवासी ठेकेदार राकेश कुमार यादव राजू अपने कुछ मित्रों के साथ थाने में किसी काम के लिए गए थे और वहां से जैसे ही गेट से निकल रहे थे सड़क के किनारे ही पहुंचे थे वैसे तेज रफ्तार में शाहगंज की ओर से आ रही एक कार कुचलते हुए फरार हो गई जिससे राजू की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी कार का पीछा कर रही पुलिस भी कार को पकड़ने में नाकाम रही। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे ख्ंागालती रही लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा, लोगों का कहना है कि थाने के सामने अगर सड़क पर स्पीड ब्रोकर होता तो यह घटना नहीं घटित होती और सीसीटीवी कैमरा रहा होता तो शायद कार की पहचान भी हो जाती। हालांकि पुलिस ने पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से लेकर सिद्धिकपुर तक के दुकानदारों के जगह कैमरे खंगालने लगे तो कहीं कैमरे बिगड़े हुए थे और कहीं धुधले हो गए थे। जिससे कार पकड़ से बाहर हो गई। उधर मृतक राकेश कुमार यादव राजू का पोस्टमार्टम रात में हुआ उसके बाद अंतिम संस्कार भोर में राम घाट पर किया गया और परिजनों को सांत्वना देने के लिए सपा के वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले, विधायक लकी यादव, डॉ जितेंद्र यादव,भाजपा नेता राजदेव यादव, विवेक कुमार, डॉ आलोक कुमार, अमित यादव, बबलू सारंग, धीरेन्द्र प्रधान गुड्डू ,मनोज सिंह, राजबहादुर सिंह, राजाराम जायसवाल रामकृपाल धर्मेंद्र कुमार ने घर पहुंचकर शोक प्रकट किया।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |