जौनपुर: पौधारोपण करना हम सभी की जिम्मेदारी:अजय | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: पौधारोपण करना हम सभी की जिम्मेदारी:अजय  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। समाज सेवा के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी संस्था लायंस क्लब इन्टरनेशनल की जनपद शाखा लायंस क्लब ''रॉयल''द्वारा मनाए जा रहे पर्यावरण सप्ताह चौबीस से तीस जुलाई के अन्तर्गत शुक्रवार को पांचवें दिन पौधारोपण का कार्यक्रम चौकियां स्थित आर.के.साहू जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि आज का पौधा कल का वृक्ष पर्यावरण संरक्षण में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा मानव जीवन के अस्तित्व के लिये वृक्षारोपण आवश्यक है। वृक्ष से ही हमें स्वच्छ वायु व आक्सीजन प्राप्त होता हैं जो मानव अस्तित्व हेतु अनिवार्य है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि अपने व बच्चों के जन्मदिवस एवं शादी के सालगिरह के अवसर पर  एक एक पौधा अवश्य लगायेंगे। उपाध्यक्ष अभिताश गुप्ता ने कहा वृक्षारोपण से हम धरती को हरा भरा कर सकते हैं। सचिव रसाल बरनवाल ने कहा एक वृक्ष सैकड़ों आक्सीजन प्लांट के समान है। अजयनाथ जायसवाल व विनोद अग्रहरि ने कहा हमें ऐसी जगह वृक्षारोपण करना चाहिए जहां वह सुरक्षित व संरक्षित रहते हुए हमें व भावी पीढ़ी को लाभान्वित कर सकें। इस मौके आदेश सेठ, राजेन्द्र स्वर्णकार,अमित गुप्ता,आनन्द साहू, रवि शर्मा, गौरव मिगंलानी संजय सेठ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी के प्रति आभार कार्यक्रम संयोजक आशीष गुप्ता ने व्यक्त किया।

*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*जौनपुर के विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ‘प्रिंसू’ की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*प्रखर राष्ट्रवादी, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रणेता, असाधारण वीरता व अदम्य साहस के पर्याय, अपनी अद्वितीय क्रांतिकारी गतिविधियों से बर्बर ब्रिटिश हुकूमत का प्रबल प्रतिकार करने वाले माँ भारती के अमर सपूत #चंद्रशेखर_आजाद जी की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण एवं भावपूर्ण नमन।  राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत आपका त्यागमय-साहसिक जीवन हम सभी को राष्ट्र सेवा हेतु सदैव प्रेरित करते रहेंगे।  पुष्पेन्द्र सिंह  (जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)  #ChandrashekharAzadJayanti  #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें