मुंबई: अजित पवार ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

मुबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार ने रविवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में छगन भुजबल समेत कई अन्य एनसीपी नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. विधानसभा में राकांपा के कुल 53 विधायक हैं और ऐसा माना जा रहा है कि उनमें से 30 अजित पवार के साथ हैं. अजित पवार के गुट ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना के गुट को समर्थन दिया है. शपथ ग्रहण से पहले अजित पवार के आवास पर एक बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं और विधायकों से मुलाकात की थी. इस बैठक में एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले उपस्थित थीं. देखते ही देखते महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज होने लगी. इसके बाद अजित पवार अपने समर्थक विधायकों के साथ राजभवन की ओर रवाना हो गए. कुछ देर बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के अन्य नेता और विधायक भी राजभवन पहुंचे. शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गईं, जिसके बाद राज्यपाल ने अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष |  #NayaSaberaNetwork*
Advt.


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें