पटना व दरभंगा में NIA का छापा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पटना। बिहार में प्रतिबंधित PFI के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई जारी है। एनआइए ने रविवार को पटना और दरभंगा में छापा मारा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने दरभंगा के बहेड़ा से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। बहेड़ा थाने में एनआईए टीम के साथ स्थानीय पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक पटना जिले के फुलवारीशरीफ में इमारत-ए-शरिया के सामने मोहम्मद रियाजुद्दीन कासमी के बुक स्टाल पर छापेमारी की।
दुकान से एक संदिग्ध कंटेंट वाली धार्मिक पुस्तक मिली थी। इस आधार पर छापेमारी की गई। दरभंगा के बहेड़ा थाना के छोटी बाजार में पीएफआइ से जुड़े संदिग्ध युवक के घर पर रविवार की सुबह करीब छह बजे छापेमारी की। रिमझिम बारिश के बीच चार थानों की पुलिस के साथ पहुंची एनआइए की टीम ने छोटी बाजार में मो. हब्बीबुल्लाह के घर की घेराबंदी की। इसके बाद हबीबुल्लाह के पुत्र मो. समीउल्लाह को अपने कब्जे में ले लिया। बहेड़ा थाने पर उससे पूछताछ चल रही है।
दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने छापेमारी के दौरान एक युवक को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार मो. समीउल्लाह के PFI से संपर्क होने के कई सबूत मिले हैं। वह अरबी के पत्र व अन्य दस्तावेजों को उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी में अनुवाद कर पीएफआइ से जुड़े सदस्यों को उपलब्ध कराता था। उसके पास से बरामद मोबाइल में इसके साक्ष्य मिले हैं। समीउल्लाह चार भाइयों में दूसरे नंबर पर है। उसके पिता मो. हबीबुल्लाह ने बताया कि समीउल्लाह फुलवारीशरीफ में रहकर मौलवी की पढ़ाई करता है। उसके पाकिस्तानी खुफिया एंजेंसी आइएसआइ से भी संपर्क में होने की बात कही जा रही है। एनआइए की टीम इसी आधार पर उससे आगे की पूछताछ में जुटी है। दरभंगा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापामारी से इलाके में सनसनी फैल गई है।