नया सवेरा नेटवर्क
मिलिंद कंदालगांवकर
वाराणसी। समुद्र में जीवन कठिन है, नाविक लुभावने वेतन से आकर्षित हो जाते हैं, जहाज चालक दल की सभी बुनियादी जरूरतों को कभी-कभी शिपिंग कंपनियों प्रोवाइड ही नहीं कर पाती हैं इसलिए हमारे नाभिकों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है पद्मविभूषण गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल वाराणसी में नूसी द्वारा आयोजित सेमिनार में बोलते हुए मुख्य अतिथि नेशनल यूनियन सीफेरर्स ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी मिलिंद कंदालगांवकर ने कही और नॉर्थ इंडियन सीफेरर्स कि सुविधाओं हेतु वाराणसी में स्थित नेशनल सीफेरर्स यूनियन ऑफ़ इंडिया के ऑफिस का उद्घाटन भी किया,
इस समारोह में आईसीसी शिपिंग कंपनी के ओनर कैप्टन राकेश सिंह, फ्लीट मैनेजमेंट आफ इंडिया के सीनियर मैनेजर जनार्दन और एंग्लोइस्टर्न शिपिंग कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर करण मदान, कोऑर्डिनेटर विजय यादव, स्कूल प्रबंधक सुभाष दुबे ने सेमिनार को संबोधित किया संचालन प्रकाश ठाकुर ने किया और ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी श्री सुरेश सोलंकी ने आई हुई सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Advt |
Advt |
0 टिप्पणियाँ