जौनपुर: ट्रेन के सामने कूदे प्रेमी युगल, प्रेमिका की मौत प्रेमी घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिंगरामऊ जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बछुआर गांव के स्थित रेलवे क्रासिंग के पास चलती ट्रेन के सामने प्रेम युगल ने छलांग लगा दिया जहां प्रेमिका की मौके पर मौत हो गई तो प्रेमी की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पीथापुर निवासी प्रेमिका रागिनी और बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बरौली निवासी प्रेमी आर डेबिड गौतम के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था,दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाकर शादी करना चाहते थे लेकिन उनके परिजन राजी नही थे जिसको लेकर उक्त प्रेमी युगल बछुआर रेलवे क्रासिंग के पास चलती ट्रेन के सामने छलांग लगा दिए। वहीं प्रेमिका रागिनी की मौके पर ही मौत हो गई और प्रेमी आर डेबिड गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों की मदद से जिसे बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर सिंगरामऊ पुलिस ने मृतक प्रेमिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |