अमित शाह और जेपी नड्डा पहुंचे पुणे, मदन दास देवी को दी श्रद्धांजलि | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुबंई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को महाराष्ट्र पहुंचे। उन्होंने पुणे में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मदन दास के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर बेंगलुरू से पुणे लाया गया।
सोमवार को हुआ निधन
मदन दास देवी आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और एबीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भी रहे हैं । सोमवार को तड़के सुबह बेंगलुरू में उनका निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को महाराष्ट्र के पुणे में लाया गया। उनका पार्थिव शरीर आज पंचतंत्र में विलीन किया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मदन दास देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर शोक जताया था
रएसएस के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया था। उन्होंने ट्वीट किया, “मदन दास देवी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया। उनसे मेरा न सिर्फ घनिष्ठ जुड़ाव रहा, बल्कि हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिला। शोक की इस घड़ी में ईश्वर सभी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे।