जौनपुर: ग्राम संगठन से जुड़ एक दूसरे से गुर सीखेंगी महिलाएं | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। रुस्तमपुर गांव में कई समूहों को जोड़कर बनाए गए शिव शक्ति प्रेरणा ग्राम संगठन का गठन शनिवार को बतौर अतिथि मिशन प्रबंधक अवनीश चन्द्र व एडीओ आईएसबी अमर बहादुर की मौजूदगी में समारोह आयोजित कर किया गया। अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर आम सहमति से महिलाओं को आसीन कराया गया। अवनीश चन्द्र राय ने कहा कि समूह के माध्यम से महिलाएं जागरूक ही नहीं वरन वे आत्मनिर्भर भी हो रही हैं। देश की आधी आबादी तरक्की करे,इसको लेकर सरकार ने भी तमाम योजनाएं संचालित की है। घर पर हथकरघा उद्योग चालू करने पर सरकार 35 से 40 प्रतिशत तक का अनुदान भी मुहैया करा रही है। उन्होंने बताया कि गांव में बनाए गए विभिन्न समूहों को जोड़कर अब एक ग्राम संगठन बनाया जा रहा है। इससे सबसे बड़ा लाभ होगा कि गांव के सभी समूहों की महिलाएं साथ बैठ एक दूसरे के हुनर का आसानी से आदान प्रदान कर सकेंगी। इससे वे आपस में ही कई तरह के रोजगार परक प्रशिक्षणों को आसानी से सीख हू जायेंगी। इस मौके पर ग्राम अनीता देवी प्रधान, आशुतोष तिवारी, बृजेश उपाध्याय, महंथ श्रीवास्तव, अरविन्द उपधाय, बैंक सखी अर्चना पांडेय आदि मौजूद रहीं।