प्रयागराज: दशाश्वमेध घाट और संगम पर बोल बम की गूंज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। सोमवार को सावन का पहला सोमवार है। शनिवार को दशाश्वमेध घाट और संगम तट पर कांवरियों ने जल भरा और काशी के लिए रवाना हुए। कांवरिये सोमवार को बाबा विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। दशाश्वमेध घाट पर जल भरने के बाद कांवरियों ने तीर्थपुरोहितों से संकल्प लिया। रविवार को भी बड़ी संख्या में कांवरिये जल भरने के लिए उमड़ेगें।
तीर्थराज पांडेय ने बताया कि दस जुलाई से कांवर यात्रा शुरू होगी। घाट पर साफ-सफाई की गई है। हालांकि भीड़ को देखते हुए घाट पर समतलीकरण किया जाना चाहिए। यहीं के विष्णु श्रीवास्तव ने बताया कि दारागंज में सावन का तीर्थपुरोहितों और दुकानदारों को माघ मेले की तरह इंतजार रहता है। बड़ी संख्या में कांवरिये कांवर की सामग्री और कपड़े खरीदते हैं। दशाश्वमेध घाट पर जल भरने की परंपरा रही है। मान्यता है कि घाट के सामने प्राचीन दशाश्वमेध मंदिर में ब्रह्मा जी ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अश्वमेध यज्ञ किया था।