प्रयागराज: डीएम ने निर्माणाधीन आरओबी का किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
झूंसी। वाराणसी-प्रयागराज मार्ग पर अंदावा में बन रहा आरओबी कांवरियों की राह में मुसीबत पैदा कर रहा है। आरओबी का स्लैब तो डाल दिया गया पर अभी भी वह पूरी तरह आवागमन लायक नहीं हो पाया है। शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री व अपर पुलिस कमिश्नर पवन कुमार ने आरओबी का निरीक्षण कर मातहतों को जल्द से जल्द पुल को आवागमन लायक बनाने निर्देश दिया। वाराणसी-प्रयागराज रूट पर रेल दोहरीकरण के बाद झूंसी के अंदावा आरओबी का निर्माण कार्य करीब एक साल से चल रहा है। समय सीमा पूरा होने के बाद भी आरओबी का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। सावन में जब कांवरिये निकलते हैं तो सिंगल लेन होने के कारण परेशानी हो रही है। अभी लगभग 30 फीसदी काम बाकी है, फिर भी इसे कांवर यात्रियों के लिए खोलने की तैयारी है। इस बारे में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री का कहना है कि आरओबी खोलने के लिए नहीं कहा गया है। एक वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कहा गया है। बीच में कारपेट बिछाकर प्रकाश का प्रबंध करने के लिए कहा है। जिससे बीच से लोग निकल सकें।