वाराणसी: दीपों से जगमग हुआ बीएचयू विश्वनाथ मंदिर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को छात्र-छात्राओं ने बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर परिसर को 2100 दीपों से सजाया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अगुवाई में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया। एबीवीपी के स्थापना दिवस 9 जुलाई को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है। शुक्रवार को एबीवीपी की बीएचयू इकाई के पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मंदिर परिसर के भीतर-बाहर दीये सजाए। विद्यार्थियों ने मंदिर परिसर में महामना की प्रतिमा के नीचे स्वामी विवेकानंद का चित्र भी लगाया था। छात्राओं ने परिसर में जगह-जगह रंगोलियां भी बनाई। एबीवीपी के 75वें स्थापना दिवस पर बीएचयू इकाई ने पांच दिवसीय आयोजन की तैयारी की है। इकाई अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को विश्वनाथ मंदिर से सिंहद्वार तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।