मुंबई: अजित पवार से मिले उद्धव ठाकरे | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र के तीसरे दिन शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे विधान भवन पहुंचे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के कार्यालय में जाकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे सहित अन्य शिवसेना नेता उपस्थित थे। उद्धव ठाकरे ऊपरी सदन विधान परिषद के सदस्य हैं। वे सदन में 40 से 45 मिनट उपस्थित रहे।

इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात की। मैंने उन्हें अच्छे काम के लिए शुभकामनाएं दी। फिलहाल राज्य में सत्ता की जो लूट-खसोट चल रही है, उसकी अपेक्षा राज्य के मुद्दे अहम हैं। बारिश शुरू हो गई है, राज्य में बाढ़ की हालात हैं। कई जगह पर बारिश नहीं होने से किसान परेशान हैं, लेकिन सत्ता की लूट-खसोट शुरू है, ऐसे में अपने किसान, जो राज्य के नागरिक हैं, उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाए। मैंने यह अनुराध अजित पवार से किया। ठाकरे ने कहा कि अजित पवार ढाई साल तक मेरे साथ थे। मुझे उम्मीद है कि सत्ता के दांव-पेंच से हटकर वे लोगों की मदद करते रहेंगे। इसकी वजह यह है कि राज्य की तिजोरी की चाबी उनके पास है।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक पर ठाकरे ने कहा कि सोमवार और मंगलवार को बेंगलुरु में लोकतंत्र प्रेमी और देशभक्त दलों की बैठक हुई। इन पार्टियों का गठबंधन बन गया है। इस गठबंधन का नाम इंडिया है। मैंने जो दो शब्द बोले, उसमें यह स्पष्ट कर दिया कि यह गठबंधन किसी पार्टी या किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है। यह तानाशाही के खिलाफ है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जैसे पदों पर लोग आते हैं, जाते हैं, लेकिन जो परिपाटी बन रही है, वह घातक है। उद्धव ठाकरे ने कहा है कि देशभक्त और लोकतंत्र प्रेमी इसके खिलाफ एकजुट हो गए हैं। उन्होंने अजित पवार की भी तारीफ भी की।


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, मड़ियाहूं ब्लॉक के अध्यक्ष विशाल सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवें स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें