मुंबई: ‘मिस्टर यूनिवर्स’ और चार बार ‘मिस्टर इंडिया’ रहे आशीष साखरकर का निधन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। ‘मिस्टर यूनिवर्स’ और चार बार ‘मिस्टर इंडिया’ के खिताब से नवाजे गये बॉडी बिल्डर आशीष साखरकर का मंगलवार देर रात निधन हो गया। वह 43 वर्ष के थे। भारतीय बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के अधिकारी ने आज यहां बताया कि परेल निवासी सखारकर स्वास्थ्य संबंधित कुछ समस्याओं से पीड़ित थे और उन्हें एक सप्ताह पहले दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारी ने बताया कि 80 किलोग्राम वर्ग में बॉडी-बिल्डर सखारकर ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे। 

उन्हें महाराष्ट्र सरकार के शिव छत्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। सखारकर के परिवार में पत्नी और एक बेटा है। उनका आज शाम अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने देश को प्रसिद्धि दिलाने वाले साखरकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से बॉडी-बिल्डिंग बिरादरी को अपूरणीय क्षति हुई है। शिव सेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने साखरकर के निधन पर दुख व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं।


*प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवें स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें