जौनपुर: मुकदमें की सुनवाई के दौरान तहसीलदार के ऊपर गिरा मलबा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मछलीशहर जौनपुर। न्यायालय में सुनववाई के दौरान अचानक तहसीलदार मूसा राम के सिर पर छत का मालवा गिर गया। इस दौरान न्यायालय में अफरातफरी मच गई। धूल धूषित तहसीलदार को न्यायालय स्थगित कर जाना पड़ा। जो तहसील में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि तहसीलदार न्यायालय का संचालन अंग्रेजों के शासन काल में बने अत्यंत जीर्ण शीर्ण भवन में आज भी हो रहा है। जबकि इस भवन को सालों पूर्व अनुपयोगी घोषित कर इसके गिराने का भी आदेश हो चुका है और इसकी सूचना भवन पर चस्पा भी कर दिया गया था। लेकिन कोई अन्य भवन का विकल्प न होने के कारण कमरे में तहसीलदार कोर्ट चलती है और बरामदे में अधिवक्ता बैठते है।10 दिन हड़ताल के बाद सोमवार को कोर्ट चल रही थी कि अचानक घटना हो गई। छत का इतना मलवा तहसीलदार के सिर पर गिरा की सिर से कपड़े तक धूल से सन गया। अधिवक्ता,वादकारी स्तब्ध रह गये। कर्मचारीगण तौलिये से झाड़ पोछकर तहसीलदार को बाहर निकाला। इसके बाद न्यायालय स्थगित कर दिया गया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद,वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, जगदंम्बा प्रसाद मिश्रा,नागेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव,आर पी सिंह,अशोक श्रीवास्तव,सुरेन्द्र मणि शुक्ला,इंदू प्रकाश सिंह,विनय पाण्डेय आदि अधिवक्ताओं ने मांग किया कि अविलम्ब भवन के जर्जर छत की मरम्मत कराई जाय और छत पर जल निकासी व साफ सफाई की व्यवस्था की जाय,अन्यथा भविष्य में कोई बड़ी घटना घट सकती है।

*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ