जौनपुर: अधिवक्ताओं व अधिकारियों के बीच हुई वार्ता | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: अधिवक्ताओं व अधिकारियों के बीच हुई वार्ता  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

एक सप्ताह से अधिवक्ता चल रहे हैं हड़ताल पर

मछलीशहर जौनपुर। तहसील अधिकारियों की कार्य प्रणाली से अधिवक्ता आक्रोशित थे। विरोध में एक हफ्ते से न्यायिक कार्य ठप्प रहा। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया की पहल पर तहसील सभागार में अधिवक्ताओं व सभी अधिकारियों की उपस्थिति में वार्ता हुई। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित 15 बिन्दुओं पर वार्ता हुई। जिसमें मुख्य रु प से धारा 32/38 (खतौनी में लिपिकीय त्रुटि),67(ए)1,धारा 30(2) की पेंडिंग पत्रावलियों,धारा 116 व 24 ,आविवादित वरासत में लेखपाल,राजस्व निरीक्षक द्वारा मुंहमागी धन वसूली,धारा 34 की पत्रावलियों में लेखपालों द्वारा निर्धारित समय पर रिपोर्ट न देना,आदेश की पेंडिंग पत्रावलियो,एससी परमीशन,धारा 80 आदि मुद्दों पर बिचार विमर्श हुआ। अधिवक्ताओं में नायब तहसीलदार मुंगरा की कार्य प्रणाली पर विशेष आक्रोश दिखा। एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया,तहसीलदार मूसा राम,नायब तहसीलदार सन्तोष कुमार,सूरज कुमार, महेंद्र कुमार ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक समाधान निकालने का आ·ाासन दिया।  वार्ता में महामंत्री बनवारीराम मौर्य, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेशचंद्र सिन्हा,जगदंबा प्रसाद मिश्रा,अशोक श्रीवास्तव, रामआसरे दूबे, आरपी सिंह, सुरेन्द्रमणि शुक्ला,इंदू प्रकाश सिंह, कुंवर भारत सिंह, जेपी दूबे, अजय सिंह,भरत लाल यादव,सरजू प्रसाद विन्द,वेद प्रकाश श्रीवास्तव, प्रेमबिहारी यादव, रामसूरत पटेल, दूबे,संजीव चौधरी,रमेश चंद्र यादव,बृजेश यादव आदि उपस्थित थे।

*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें