जौनपुर: हर हर बम बम के नारो से गूंजा श्री गौरीशंकर धाम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हजारों की संख्या मे कांवरियों ने चढ़ाया जल
पुलिस अधीक्षक ने भी किया जलाभिषेक
सुजानगंज जौनपुर। श्री गौरीशंकर धाम पर गुरुवार से ही कांवरियों की भारी भीड़ जुटी रही। रात बारह बजे से ही कांवरियों ने जलाभिषेख करना शुरू कर दिया। मंदिर का पट खुलते ही पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने सबसे पहले जलाभिषेक कर श्री गौरी शंकर बाबा से आशीर्वाद लिया। कांवरियों की लंबी कतारें देखकर प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे। सीसीटीवी कैमरे से पूरे मंदिर परिसर की निगरानी की जा रही थी। करीब एक लाख से अधिक कांवरियों ने गौरीशंकर मंदिर पर जल चढ़ाया। कांवरियों के अलावा अन्य भक्तो ने भी दशर््ान किया। लेकिन कंवरियों के सामने उन्हें परेशानियों का थोड़ा सामना करना पड़ा। सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी के जवान अलावा एलआईयू ऑफिसर, सुजानगंज, महराजगंज, सिंगरामऊ,बदलापुर सहित कई थानों से पुलिस बल मौजूद रही। वहीं पर थानाध्यक्ष सुजानगंज सैयद हुसैन मुन्तजर ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ इस त्योहार को सफल बनाया गया और पूरी रात मंदिर परिसर से लेकर उमरपुर नहर तक पैदल यात्रा कर कावरियों की हर समस्या की निजात करते हुए प्रशासन चुस्त दुरु स्त रहा और पुलिस के साथ साथ सभी विभागों के अधिकारियों ने सहयोग किया। वहीं मंदिर सचिव सुधीर तिवारी अपने दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ बोल बम के ड्रेस में लगे रहे और कहीं से कोई भी भक्त को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो जिसके लिए पूरी रात भ्रमण करते रहे। वहीं पर सफाई व्यवस्था को लेकर सुजानगंज विकास खंड के लगभग 40 से अधिक सफाई कर्मचारियों ने सफाई व्यवस्था पर विशेष काम किया कहीं भी कोई शिकायत का मौका नहीं देखने को मिला। सफाई कर्मचारियों के देखरेख के लिए सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) इंद्रभूषण दूबे ब्लॉक क्वाडिनेटर कुलदीप तिवारी, ग्राम विकास अधिकारी सत्यप्रकाश, ग्रामपंचायत अधिकारी सौरभ सिंह,ग्राम विकास अधिकारी रविशंकर यादव, ग्रामपंचायत अधिकारी अमित गुप्ता, ग्रामपंचायत अधिकारी पुरु षार्थ यादव की तैनाती की गई थी। मेले का निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने मंदिर परिसर के चारों तरफ घूम कर सुरक्षा की दृष्टि से जायजा लिया और वहीं पर उपस्थित कांवरियों को बुलाकर विशेष जानकारी प्राप्त किया और कांवरियों से पूछा कि आप लोगों को किसी प्रकार से कोई समस्या तो नहीं हुई कांवरियों ने उत्तर दिया कि बड़े ही कुशलतापूर्वक सभी ने दशर््ान प्राप्त किया और रास्ते में भी उचित व्यवस्था की गई थी जिसे किसी भी कांवरियों को कोई भी किसी प्रकार से समस्या का सामना नहीं करना पड़ा उसके बाद दोपहर 12 बजे मंदिर का द्वार बंद हो गया।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |