नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। बारा ग्राम में बांस काटने को लेकर हुई दो जुलाई को मारपीट के मामले में स्थानीय पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कारवाई की। उक्त ग्राम निवासी एक पक्ष का आरोप है की दूसरे पक्ष द्वारा बांस काटे जाने पर उलाहना लेकर उनके घर अलाउद्दीन गया था जहां उसे मारकर घायल कर दिया गया था। जिसके बाद आजमगढ़ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में खेतासराय पुलिस ने तीन के विरु द्ध पहले मारपीट बाद में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित अंसार,नेसार,नौशाद को तिघरा बाजार खुटहन से गिरफ्तार कर लिया।
Advt |
0 टिप्पणियाँ