जौनपुर: बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन से बाइक के उड़े परखच्चे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। ग्वालियर से वाराणसी जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन सराय कंसराय में दुर्घटना ग्रस्त होने से बच गई। सराय कंसराय रेलवे स्टेशन से डेढ़ किमी आगे उक्त गांव में आवागमन के लिए ग्रामीणों द्वारा रेल लाइन पार करने के लिए गिट्टी डाल कर रेल लाइन पार किया जाता है। सुरियावां अल्पसंख्यक बस्ती का एक व्यवसायी करीब 4 दर्जन मुर्गियों के साथ बाइक लेकर रेल लाइन पार करने लगा। तभी बुन्देलखण्ड ट्रेन समीप आ गई। यह देख वह बाइक रेल पटरी पर छोड़ फरार हो गया। बाइक समेत मुर्गियों के परखचे उड़ गए। गनीमत रही कि जिस प्रकार बाइक ट्रेन की कपलिंग में फंसी थी उससे कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। ट्रेन चालक व गॉर्ड ने खंड खंड हुई टूटी बाइक का नम्बर नही पाए तो चेचिस नम्बर लेकर चले गए।
![]() |
Advt |