जौनपुर: महिला सिपाही ने पीड़िता को पीटा, अस्पताल में भर्ती | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। पड़ोसियों से हुए मारपीट की शिकायत को लेकर थाने पहुंची पीडि़ता ने कार्रवाई न होने पर पुलिस पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। इस बीच थाने पर तैनात महिला सिपाही पीडि़ता की पिटाई करने लगी। जिससे अचानक पीडि़ता बेहोश हो गई तो अन्य पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन उसे पुरु ष चिकित्सालय लाए जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित कांशीराम कालोनी निवासी संगीता पत्नी संतोष से शुक्रवार को बच्चों के विवाद को लेकर पड़ोसियों से मारपीट हो गई। मारपीट के बाद पीडि़ता कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस द्वारा मेडिकल मुआयना न कराए जाने व हीलाहवाली करने से पीडि़ता आक्रोशित हो गई पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान थाने में तैनात एक महिला सिपाही ने पीडि़ता की पिटाई शुरू कर दी। पिटाई के दौरान पीडि़ता बेहोश हो गई। आनन फानन में अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे उपचार के लिए पुरु ष चिकित्सालय लाए। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी ने बताया की दो पक्षों में मारपीट का मामला था। पूछताछ की जा रही थी। महिला पहले से बीमार रहती थी। थाने में अपने आप बेहोश हो गई थी। उसे पुलिस द्वारा उपचार कराकर सुरक्षित घर पहुंचा दिया गया है। कोई मारपीट थाने में नहीं हुई है।