जौनपुर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दोनों पैर कटने से हालत हुई गंभीर
जफराबाद जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय युवक का दोनों पैर कट गया। युवक की हालात काफी गम्भीर है। उसे आरपीएफ चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार सिंह ने तत्काल जिला चिकित्सालय भिजवाया। रायबरेली जिले के गंगागंज क्षेत्र के पूरे यदुनाथसिंह गांव निवासी रमन सिंह पुत्र इंद्र बहादुर सिंह अपनी पत्नी लाडो सिंह तथा मित्र मन्नू चौहान के साथ सुल्तानपुर से वाराणसी जा रहा था। उक्त स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर एक पर ट्रेन से उतरकर पानी लेनेे गया।जैसे ही रमन सिंह पानी लेकर लौटने लगा ट्रेन चल दी। वह भाग कर ट्रेन पर चढ़ने लगा। अचानक वह गिर गया। उसका दोनो पैर ट्रेन की चपेट में आकर कट गया। ट्रेन रु क गयी। उसकी पत्नी तथा दोस्त नीचे उतर गए। वहां उसकी हालत देख पत्नी बेहोश हो गयी। आरपीएफ के चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह ने बहुत ही सराहनीय कार्य करते हुए घायल की मदद किया। उसे जिला चिकित्सालय भिजवाया। वहां से उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया।
![]() |
Advt |