जौनपुर: दुष्कर्म के आरोपी के मकान पर नोटिस चस्पा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ। स्थानीय नगर के कसाब टोला निवासी आरिफ शेख जो कि दुष्कर्म के मामले में आरोपी है उसके घर पर शनिवार की सुबह स्थानीय कोतवाली पुलिस ने डुगडुगी पिटवा कर धारा 82 की नोटिस चस्पा किया। पुलिस की इस कार्रवाई से मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चाएं पूरे दिन होती रही। पुलिस के अनुसार नगर के मोहल्ला कस्साब टोला निवासी आरिफ शेख उर्फ बबलू पुत्र अब्दहू शेख के घर पुलिस ने पहुंचकर 82 की नोटिस चस्पा किया और मुनादी कराते हुए उपनिरीक्षक लल्लन सिहं व पुलिस कर्मी राम मिलन ने उपस्थित लोगों को बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली में 6 माह पूर्व धारा 363,366,376 दुष्कर्म व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। जिसके बाद से वह फरार चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह किसी के संपर्क में हो तो कह दे हाजिर हो जाए अन्यथा अग्रिम कार्रवाई कुर्की की होगी। यह सारी कार्यवाही कोर्ट के आदेश पर की जा रही है।