जौनपुर: जश्ने मिदहते अहलेबैत महफिल में शायरों ने पेश किया कलाम | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

तिघरा गांव में जुटे हिन्दुस्तान के मशहूर शायरे अहलेबैत

खुटहन जौनपुर। स्थानीय तिघरा गांव में रविवार की देर रात्रि कुल हिन्द जश्ने मिदहते अहलेबैत ऑल इंडिया महफिल संपंन हुई। पूरी रात शायरे अहलेबैतों ने अपने अपने बेहतरीन कलाम पेशकर बरागाहे इमाम में नजराना पेश किया। महफिल का आगाज तिलावते कलाम पाक से किया गया जिसके बाद मौलाना मीर हेलाल रिज़वी ने तकरीर करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में जो आज इस्लाम जिंदा है वोह अहलेबैत की बदौलत है। ऐसे में आज हम लोग उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर इस्लाम को और बुलंदी पर पहुंचाने का काम करें। साथ ही शौकत रिज़वी नरवारी, रजा अब्बास इमामे जुमा तिघरा ने अपनी तकरीरों में नबी की सीरत के साथ साथ अहलेबैत की फजीलतों को बयान किया। महफिल में मारूफ सरवरी, नायाब बयलावी, आमिर फैजाबादी, शम्स तबरेज, रहबर सुलतानपुरी, अली अकबरैन, जेना जफराबादी, जहरी सुलतानपुरी, मोदस्सिर जौनपुरी, जफर नसीराबादी, मुबारक जलालपुरी, नवेद सुलतानपुरी, इरशाद मरवानवी, जसवंत चौधरी सहित अन्य शायरों ने अपने अपने कलाम पेशकर पूरी रात महफिल को रौशन रखा। विशिष्ट अतिथि हैदर अब्बास चांद राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने आयोजकों की हौसला अफजाई करते हुए सरकार द्वारा अल्पसंख्यको के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, सैयद जुल्फेकार हैदर जौहर, सैयद जीशान हैदर, सैयद समर रिजवी, सैयद अली हसन रिजवी, मोहम्मद यासिर, नदीम अब्बास, राजीव यादव, सैयद हसनैन कमर दीपू, हैदर अब्बास सहित अन्य लोगों का कमेटी ने अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। महफिल का संचालन जाहिद कानपुरी ने किया। इस मौके पर एहसान खान, असफी रज़ा, शमशीर खान, इमरान खान, कमर अली, मिंटू, आमिर, बबलू, अरमान खान, जीशान, समर, बाकर मेंहदी, कामिल बादशाह, शेबू, सरफराज सहित सभी वालंटियर्स पूरी रात महफिल में आये हुए लोगों के स्वागत में जुटे रहे। महफिल के कंवीनर हैदर अब्बास व सेक्रेटरी अंजुमन पैगामे हुसैन रजि. तिघरा इम्तियाज खान ने सभी का आभार प्रकट किया।

*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*T K COACHING CLASSES | An Institute of pure and applied knowledge | C.B.S.E & UP BOARD | Admission Open | Class 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th & 12th | Director - Tarkeshwar Sir | Subject - Math, Physics, Chemistry, Biology, English | Mo. 884060 6138, 8802 403517 | Geeta Gyan Mandir Near Suhag Palace, Teachers Colony, Naiganj, Jaunpur*
विज्ञापन


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें