नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि व भाजपा नेता डॉ राम सूरत मौर्य का रविवार को कायस्थ समाज के लोगो ने कल्याण समिति के अध्यक्ष दयाल सरन श्रीवास्तव व वरिष्ठ अधिवक्ता बजरंग प्रसाद श्रीवास्तव के आवास पर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री मौर्य ने कहा कि जनता व आप सब के सहयोग से ही नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा का हुआ है जो नगर के विकास के लिए संकल्पित है। कहा कि किसी की भी कोई समस्या हो सीधे हमे अवगत कराए हम स्वंय जाकर स्थिति से अवगत होगें। कहा कि कायस्थ समाज ने जो सम्मान दिया उसका आजीवन आभारी रहूंगा। उन्होंने मोदी सरकार ने 9 साल होने पर जनसमर्थन में मिस्ड कॉल भी लोगों से कराकर लिंक भरवाया। डॉ रामसूरत मौर्य को वरिष्ठ अधिवक्ता बजरंग प्रसाद, कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट, कल्याण समिति के अध्यक्ष दयाल सरन श्रीवास्तव, संगत पंगत के जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव हैप्पी ने स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व संगत पंगत के प्रदेश सहसंयोजक राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने स्वागत करते हुए आये हुए लोगो को धन्यवाद दिया। उक्त अवसर पर राकेश श्रीवास्तव, संतोष निगम, अनुपम श्रीवास्तव, वि·ा प्रकाश श्रीवास्तव, राजेश किशोर श्रीवास्तव, बबलू श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव प्रदीप श्रीवास्तव, आलोक रंजन, संतोष श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव आदि चित्रांश बंधु मौजूद रहे।
|
विज्ञापन
|
|
विज्ञापन
|
|
Advt
|
0 टिप्पणियाँ