नया सवेरा नेटवर्क
स्मार्ट फोन पाकर चहके छात्र-छात्राएं
केराकत जौनपुर। मछलीशहर लोकसभा सांसद बीपी सरोज ने कहा कि सरकार अध्ययनरत छात्र छात्राओं को तकनीकी सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार के इस प्रयास से निश्चित ही आने वाले समय में अध्ययनरत बच्चे तकनीकी शिक्षा हासिल कर अपना भविष्य उज्जवल कर सकेंगे। बाबा प्रसिद्ध नारायण महाविद्यालय बगथरी मुरारा में आयोजित अध्ययनरत युवाओं के सशक्तिकरण हेतु स्वामी विवेकानंद योजनान्तर्गत स्मार्टफोन वितरण समारोह को वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। सांसद श्री सरोज ने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कई जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार हर क्षेत्र में व समाज के हर वर्ग के हित में कार्य कर रही है। देश व प्रदेश का चौमुखी विकास का पहिया बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लोकप्रियता को देखकर घबराया हुआ है। वह सियासी रंजिश में अनर्गल आरोप लगाते हैं। जबकि जनता समझ रही है कि वास्तव में सरकार बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्री सरोज ने वर्ष 2021-2022, वर्ष 2022-2023 के बीए तृतीय वर्ष के सभी उत्तीर्ण 280 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बाबा कामदेव सिंह महाविद्यालय मढ़ी डोभी के प्रबंधक विनय कुमार सिंह, डॉ. राजेश कुमार यादव, डॉ. साधना दूबे,श्रीराम यादव, चन्द्रसेन सिंह, पंकज यादव, प्रदीप सिंह, जीतेन्द्र यादव, दीना नाथ यादव व रणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्य क्रम की अध्यक्षता डॉ. नृपेन्द्र सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता ने किया जबकि संचालन डॉ.गौतम ने किया। प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत कर उनके प्रति आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ