नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में विछिप्त युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विछिप्त युवक बढ़ौली अहिरान का मुकेश यादव पुत्र उमानाथ बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक वह आस पास के गाँवो में घूमता रहता है। रविवार की सुबह वह पड़ोस के बढ़ौली नोनियान गांव की गौड़ बस्ती में गया था जहाँ छोटे बच्चों ने चिढ़ाना शुरू किया तो वह गुस्सा कर उन्हें दौड़ा लिया,आरोप है कि उक्त विछिप्त युवक के वार से बस्ती के बच्चे की आंख में चोट लग गई जिससे गुस्साए बस्ती के पुरु ष व महिलाओं ने उसकी पिटाई कर दी। विछिप्त के पिटाई का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
|
विज्ञापन |
|
विज्ञापन
|
|
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ