जौनपुर: वाहन की चपेट में आने से ठेला चालक घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के बाबु पुरवा गांव समीप सोमवार की देर रात पिकअप वाहन की चपेट में आने से ठेला चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बडौना गांव निवासी ठेला चालक चंद्र कांत (45)पुत्र पुरु षोत्तम सोमवार की देर रात तकरीबन 11 बजे बडागांव बाजार से सब्जी बेचकर ठेला लेकर अपने घर आ रहा था। बाबूपुरवा गांव समीप तेज रफ्तार पिकअप ने ठेला चालक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर चंद्रकांत को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt. |