मेरठ: तेज रफ्तार कैंटर से टकराई प्रवीण कुमार की कार | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

  • बाल-बाल बची क्रिकेटर और उनके बेटे की जान

मेरठ. भारतीय गेंदबाजी कमान की धार रह चुके तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की कार मंगलवार को दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दुर्घटना के दौरान प्रवीण कुमार के साथ उनकी कार में उनका बेटा भी मौजूद था. जानकारी के मुताबिक मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात एक तेज रफ्तार कैंटर उनकी कार से टकरा गया था. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुआ जब प्रवीण कुमार पांडव नगर से लौट रहे थे. इस दुर्घटना में भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की कार को भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि राहत की बात ये रही कि प्रवीण कुमार और उनके बेटे को गंभीर चोटें नहीं आई हैं.

जानकारी के मुताबिक जिस कैंटर से प्रवीण कुमार की कार की टक्कर हुई है, उसके ड्राइवर को घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. क्रिकेटर प्रवीण कुमार मेरठ के मुल्तान नगर में रहते हैं. बताया जा रहा है कि प्रवीण कुमार मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात पांडव नगर से गुजर रहे थे, तभी उनकी लैंड रोवर डिफेंडर कार कैंटर से टकरा गई.

  • ढाई करोड़ की डिफेंडर में थे प्रवीण कुमार

ये हादसा सिविल लाइन के कमिश्नरी चौराहे पर हुआ. जैसे ही इस हादसे की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिसिया दस्ता वहां पहुंचा और मामले को संज्ञान में लेते हुए कैंटर के ड्राइवर को गिरफ्त में ले लिया. प्रवीण कुमार की जो कार हादसे का शिकार हुई है, उसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ है.

  • हादसे के वक्त इस लैंड रोवर डिफेंडर में बैठे थे प्रवीण कुमार

प्रवीण कुमार फिलहाल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके बूते भारतीय टीम ने क्रिकेट के मैदान में कई बड़ी जीत हासिल की हैं. प्रवीण कुमार ने भारत की तरफ से 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी-20 मुकाबले खेले हैं. 68 वनडे मुकाबलों में प्रवीण कुमार ने 77 विकेट झटके हैं. वहीं 10 टी-20 में 8 और 6 टेस्ट मुकाबलों में 27 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. 2007 में पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाले प्रवीण कुमार ने मार्च 2012 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. IPL में भी वो आखिरी बार साल 2017 में खेलते हुए दिखाई दिए थे.

  • एक साल में दूसरे क्रिकेटर का एक्सिडेंट

एक साल में ये भारतीय क्रिकेटर्स का दूसरा भयानक एक्सिडेंट है. प्रवीण कुमार से पहले लगभग एक साल पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर- बल्लेबाज रिषभ पंत का भी एक भयानक रोड एक्सिडेंट हुआ था. पंत की कार दिल्ली-देहरादून हाई वे पर एक डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे में पंत को काफी गंभीर चोटें आई थीं, जिसके चलते उन्हें लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहना पड़ा है. अभी भी वो चोटों से रिकवर कर रहे हैं.

*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष |  #NayaSaberaNetwork*
Advt.


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें