वाराणसी: मारवाड़ी युवा मंच का लगाएगा राजस्थानी मेला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा की ओर से महमूरगंज स्थित शुभम बैंक्वेट हॉल में बुधवार को राजस्थानी मेला लगाया जाएगा। दिन में 11 बजे से रात 8 बजे तक लगने वाले इस मेले में 60 स्टॉल लगाए जाएंगे। यह जानकारी संस्था की अध्यक्ष्य प्रीति अग्रवाल ने लक्सा स्थित मारवाड़ी युवक संघ में सोमवार को पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि मेले में दिल्ली की बांस से बनी वस्तुएं, लखनऊ की चिकनकारी, प्रयागराज के चांदी के आभूषण, कोलकाता की राखियां और डिजाइनर ड्रेसेज, फूड स्टॉल, गिफ्ट आइटम के साथ इस्कॉन का भी एक स्टाल लगेगा। यहां लोग विभिन्न प्रांतों के व्यंजनों के साथ बनारसी चाट का भी आनंद ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि मेले का उद्देश्य महिला उद्यमियों को अपनी कला के प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान करना है। संस्था की मंत्री प्रीति बाजोरिया ने बताया कि मेले की मुख्य अतिथि शोभा जैन, बीना पोद्दार, दीपक बजाज, उमा बजाज होंगे। इस दौरान मेले की संयोजिका मधु तुलस्यान, नीतू मुरारका, गौरी केडिया एवं क्षमा अग्रवाल, निशा अग्रवाल, समता डिडवानियां, डिंपल अग्रवाल, सुनीता कनदोई मौजूद थीं।
![]() |
Advt. |