लखनऊ: संविदा कर्मचारियों को मिले ईपीएफ का लाभ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारियों को ईपीएफ का लाभ प्रदान किया जाए। हर साल वेतन में वृद्धि की जाए। इन्हीं मांगों को लेकर सोमवार को क्षय वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र, आदित्य भारती समेत अन्य पदाधिकारियों ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से उनके आवास में भेंट की। संघ के अध्यक्ष करूणा शंकर मिश्र ने कहा कि संविदा कर्मियों को इपीएफ का लाभ दिया जाए। बीमा पॉलिसी से आच्छादित किए जाए। ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव करने की सख्त जरूरत है। कम वेतन पाने वाले अपने ग्रह जनपद से दूर नौकरी करने को मजबूर है। संविदा कर्मियों को उनके निवास स्थल के पास ट्रांसफर किया जाए। वार्षिक वृद्धि व हाई रिस्क जोन से संबंधित आदेश, समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए। हर साल महंगाई भत्ता प्रदान किया जाए। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एनएचएम के संविदा कर्मचारियों की समस्याओं का गंभीरता से समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एनएचएम संघ के महामंत्री आदित्य भारती, संघ प्रदेश प्रभारी टीबीएचबी विक्रांत गुप्ता, चंद्रशेखर वर्मा, अनिकेत पांडे, अनीता वर्मा, अरुण कुमार व अनुज समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।