जौनपुर: वाहनों की टक्कर में चालक व खलासी घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर जलालपुर बाईपास पर बीबनमऊ गांव के सामने मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे वाराणसी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने कोयला लाद कर खड़ी ट्रक मंे पीछे से टक्कर मार कर घुस गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप चालक साहिल तथा मोहम्मद शोयेब निवासी कादीपुर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर अपनी पिकअप पर सामान लादकर वाराणसी गए हुए थे। सामान उतारने के बाद जब वे अपने घर कादीपुर सुलतानपुर जा रहे थे कि जलालपुर बाईपास पर बीबनमऊ गांव के सामने पहुंचे थे कि पहले से कोयला लादकर खड़ी ट्रक मंे तेज रफ्तार से आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार कर घुस गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गये। पिकअप चालक साहिल तथा मोहम्मद सोयेब गम्भीर रुप से घायल हो गये। टक्कर की आवाज़ सुनकर पास पड़ोस के लोग जुट गये और दोनो घायलो को एक निजी अस्पताल ले गये। जहां पर दोनो का इलाज चल रहा है। पहले से खड़ी कोयला लदी ट्रक को ट्रक चालक लेकर मौके से फरार हो गया।
![]() |
Advt |