जौनपुर: चोर ने नगदी सहित आभूषण पर किया हाथ साफ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जरहिला खुर्द गांव में सोमवार की रात्रि लगभग चार बजे भोर में चोरो ने घर मे घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए एक लाख नगदी सहित लगभग दो लाख मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाल नाथ मास्टर के घर में एक चोर चड्ढी गंजी पहने उनके घर में घुसा था। खटपट की आवाज सुन कर बालनाथ की पत्नी की नींद खुल गयी पहले तो उनकी पत्नी ने सोचा कि मेरे पति अपनी मोबाइल लेने घर मे आये है। जब उसने आवाज दिया तो कोई उत्तर नही दिया और भागने लगा उसको भागता देख घर की महिलाए चोर चोर कह कर शोर मचाने लगी। शोर की आवाज पर पास पड़ोस के लोग जुट गये और चोर की तलाश करने लगे परन्तु चोर का पता नही चल सका। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना डायल 112 पर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी चोरो की इधर उधर तलाश किया परन्तु चोरो का कहीं पता नही चल सका। पुलिस मामले को संज्ञान मे लेकर जाँच पड़ताल मे जुट गयी है।
![]() |
Advt |