जौनपुर: जनसमस्या को देखते हुए डॉ. सलाहुद्दीन ने नितिन गडकरी को लिखा खत | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

  • शीराज़-ए-हिन्द सहयोग फाउंडेशन के तहत ओवरब्रिज बनाने की मांग
  • जौनपुर के आदमपुर क्रासिंग बंद होने से राहगीरों को होती है समस्या

जौनपुर। सूबे की सरकार आते ही रेलवे दोहरीकरण और सड़क मार्ग को सुगम बनाया जा रहा है। जिससे राहगीरों आसानी से अपने गंतव्य तक पहुँच सके। लेकिन जनपद जौनपुर के आदमपुर क्रासिंग बंद होने से ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, छात्र व राजगीरों को काफी समस्या होती है। जिसको देखते हुए डॉ. सलाहुद्दीन ने सम्बंधित विभाग को खत लिखकर ओवरब्रिज बनाने की मांग किया है। आपको बता दे कि सामाजिक हित को ध्यान में रखकर कार्य करने वाली संस्था शीराज़-ए-हिन्द सहयोग फाउंडेशन के तहत डॉ. सलाहुद्दीन ने सड़क परिवहन राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अवगत कराया की जनपद जौनपुर के आदमपुर रेलवे क्रांसिंग पर ओवरब्रिज की आवश्यता है। उन्होंने बताया कि रेलवे दोहरीकरण के चलते रेलमार्ग जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, छपरा, बिहार द्वितीय रेलवेक्रासिंग से टूलेन रेल मार्ग बंगाल, बिहार, उत्तर-प्रदेश, दिल्ली होते हुए कश्मीर तक जाती है। 

इस ट्रैक से होकर कई सुपरफास्ट ट्रेन गुजरती है। जिससे हर दस-बीस मिनट पर क्रांसिंग बंद हो जाती है। और भीषण जाम लग जाता है। घण्टों इंतज़ार के बाद यात्रियों को बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं बल्कि कभी-कभी इस जाम के झाम में गम्भीर रोगी दम तोड़ देते है।  इस समस्या को ध्यान में रखते हुए जौनपुर जंक्शन से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा में डबल रेलवे क्रासिंग आदमपुर पर ओवरब्रिज की जरूरत है। जिससे राहगीरों को आवागमन सुगम हो सके।


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष |  #NayaSaberaNetwork*
Advt.


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें