जौनपुर: त्रैमासिक पौरोहित्य प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित त्रैमासिक पौरोहित्य प्रशिक्षण का आयोजन शीतला चौकियां महगूपुर में स्थित श्री शीतला देवी ऊ. मां विद्यालय में दोपहर 2 बजे निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि काशी के प्रकांड विद्वान डा मदन मोहन मिश्र व विधालय के प्रधानाचार्य शांती प्रकाश सिंह द्वारा किया गया । इस मौके पर उपस्थित पौरोहित्य प्रशिक्षक डा अखिलेश चंद्र पाठक,अरुण कुमार सिंह, रविंद्र नाथ सिंह,संजय कुमार सिंह,देवराज सिंह,संदीप , स्मिता गुप्ता,देवराज सिंह, विद्याथियो में धीरज तिवारी, नम्रता त्रिपाठी, सुमित त्रिपाठी, कामाख्या उपाधाय, सारिका उपाध्याय , रीना त्रिपाठी, संतोष तिवारी शशांक मिश्र प्रशिक्षणार्थी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में आए हुए सभी अतिथियों का डा अखिलेश चंद्र पाठक जी ने आभार व्यक्त किया।
![]() |
Advt |