मां मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशन व कंपोजिट विद्यालय अलीगंज के संयुक्त तत्वाधान में वृहद पौधरोपण का आयोजन | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सिकरारा ब्लॉक के अंतर्गत अलीगंज कंपोजिट विद्यालय के प्रांगण में संस्था मां मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशन व कंपोजिट विद्यालय अलीगंज के संयुक्त तत्वाधान में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 20 कदम के व दो अशोक के व अन्य कई पौधों को रोपित किया गया।


BSA ने कदम का पौधा लगाकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल मुख्य अतिथि के तौर पर व विशिष्ट अतिथि के तौर पर खण्ड शिक्षाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह उपस्थित रहे तथा इनके कर कमलों द्वारा कदम व अशोक के पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 


विद्यालय परिवार का रहा सराहनीय सहयोग

इस मौके पर कंपोजिट विद्यालय की प्रधानाचार्या गीता सिंह की भी भूमिका बहुत ही सराहनीय रही।  इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित सिंह, विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का भी बहुत ही उत्साहवर्धन एवम सराहनीय योगदान रहा। 


प्रति पौधे दो बच्चों को किया जाए नामित

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि जो पौधा लगाया जा रहा है उसको प्रति पौधे दो बच्चों को नामित किया जाए, ताकि यह उनकी देखरेख कर सकें। इस मौके पर संस्था के तरफ से राजेंद्र सिंह डाटा, कमलेश कुमार मिश्र, जगमेंद्र व शैलेंद्र निषाद की उपस्थिति रही। आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान व आभार प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।

नया सबेरा डॉट कॉम की 7वीं वर्षगांठ पर किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork
AD


*अपना दल (एस) व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उ.प्र. पूर्वी के महासचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें