दिल्ली में दर्दनाक मौत, जिम में वर्कआउट करते समय ट्रेडमिल में दौड़ा करंट | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नई दिल्ली। रोहणी के जिम में वर्कआउट करते वक्त ट्रेडमिल में करंट आने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इसका जायजा लिया. इस मामले को लेकर जिम संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना दिल्ली के रोहिणी की है. रोहिणी सेक्टर 19 में रहने वाला सक्षम प्रूथी रोहिणी इलाके में ही जिम्प्लेक्स फिटनेस जोन में कसरत कर रहे थे. सक्षम बीटेक कर चुका है. वह गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता था. यह घटना मंगलवार करीब 7.30 बजे की है.

जब सक्षम एक्सरसाइज में जुटा था. तभी ट्रेडमिल में करंट दौड़ा उठा. इसके बाद यहां पर हालात बिगड़ गए. सक्षम कुछ ही पलों में बेसुध हो गया. अन्य लोग उसे उठाने के लिए भागे और ट्रेड मिल को बंद कर दिया गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  पहले यह समझा जा रहा था कि यह हार्टअटैक का मामला है. मगर जब पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के ​लिए भेजा तो मौत के कारणों का पता चला.

बताया गया कि ट्रेडमिल में करंट लगने के कारण यह मौत हुई है. गुरुग्राम की कंपनी में युवक नौकरी करता था. इस मामले को सक्षम के परिजनों ने जिम संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मामले को लेकर कार्रवाई हो रही है. 


*अपना दल (एस) व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उ.प्र. पूर्वी के महासचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*डी.डी. मेट्रो न्यू दिल्ली के पूर्व संवाददाता, पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें