लोकसभा की कार्यवाही 31 जुलाई तक के लिए की गई स्थगित | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

नई दिल्ली। मानसून सत्र 2023 लोकसभा की कार्यवाही अगले तीन दिनों तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा की कार्यवाही सोमवार 31 जुलाई तक के लिए स्थगित हुई है।  मानसून सत्र 2023 की शुरुआत 20 जुलाई से की गई थी। आज संसद सत्र का आठवां दिन है। यह सत्र 11 अगस्त तक चलेगी, जिसमें 17 बैठकें होना सुनिश्चित है।


  • खान और खनिज संशोधन विधेयक 2023 ध्वनि मत से पारित

लोकसभा ने शुक्रवार यानी आज तीन बिल को पारित किया गया है। खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक 2023 ध्वनि मत से पारित कर दिया। ‘द नेशनल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कमीशन बिल, 2023’ और ‘द नेशनल डेंटल कमीशन बिल, 2023’ भी लोकसभा में पारित हुए।


  • 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित

मणिपुर मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग बरकरार है। विपक्षियों ने शुक्रवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले से विरोध प्रदर्शन जारी रहा। I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों ने संसद के बाहर पीएम के बयान के मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही संसद में भी विरोध प्रदर्शन किया, जिस वजह से आज की लोकसभा की कार्यवाही 12बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।


*प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवें स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत जौनपुर के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*पूर्वांचल के प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें