नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में चयन के बावजूद कार्यभार ग्रहण न करने के कारण खाली रह गए प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2021 के हिन्दी विषय 242 पदों की प्रतीक्षा सूची से काउंसिलिंग सोमवार को हुई। शिक्षा निदेशालय के गेस्ट हाउस में 455 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें से 256 अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए पहुंचे जबकि 199 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे।
दस जुलाई को शुरू हुई काउंसिलिंग के बाद यह पहला मौका था जब सीटों से अधिक अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए पहुंचे थे। शिक्षा निदेशालय परिसर में सुबह नौ बजे से ही चहल-पहल शुरू हो गई थी। भीड़ बढ़ने के कारण माइक लगाकर व्यवस्था संभालनी पड़ी। उप शिक्षा निदेशक प्रमोद कुमार के अनुसार श्रेष्ठता क्रम में विद्यालय आवंटन की कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को संस्कृत के 41, उर्दू एक व विज्ञान के 57 पदों के लिए प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
0 टिप्पणियाँ