जौनपुर: 13 लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तेजीबाजार जौनपुर। थाना क्षेत्र के हैदर पुर निवासी सत्यप्रकाश यादव एवं सुरेश यादव के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। इस मामले में सत्यप्रकाश यादव के विरु द्ध दूसरे पक्ष ने प्रशासन से अवैध कब्जे की शिकायत किया था लेकिन प्रथम पक्ष को शक था कि यह शिकायत राम उजागिर वि·ाकर्मा द्वारा की गई है। इस संदर्भ में अजीत वि·ाकर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोग मेरे घर पर गाली गलौज व धमकी देकर चले गए। सोमवार दोपहर में मेरे बड़े पापा की फर्नीचर की दुकान पर पहुंच कर बड़े पिता राम अजोर विश्वकर्मा व किशन को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। असलहे के बल पर मेरे बड़े पिता से तीन हजार रूपये भी छीन ले गए। ऐसे में पीडि़त राम अजोर विश्वकर्मा की तहरीर पर पुलिस ने सत्यप्रकाश यादव समेत 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
![]() |
Advt. |