नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। बार बेंच के बीच आये दुराव के चलते पिछले ढाई माह से अधिवक्ताओं का उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा के न्यायालय का बहिष्कार आन्दोलन चल रहा था कि मंगलवार को उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा व तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व कुछ सीनियर अधिवक्ताओं के बीच बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक हुई। इस अवसर पर बैठक में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र एडवोकेट व महामंत्री लालबहादुर यादव एडवोकेट भी उपस्थित रहे। दोनों पक्षों द्वारा बार बेंच में सामंजस्य स्थापित करने पर बल दिया गया। यह बैठक दोनों पक्षों में एक दूसरे से गिले शिकवे दूर करने के प्रयास की एक कड़ी माना जा रहा है। अधिवक्ताओं ने कुछ मामलों को लेकर अपनी पीड़ा होने का एहसास भी कराया, वहीं उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने भी अपनी बात रखा। दोनों पक्षों ने वादकारियों के हित को सर्वोपरि माना। बैठक के बाद बार बेंच ने खुशनुमा माहौल में एसडीएम कार्यालय के बाहर निकल कर एक साथ खड़े होकर फ़ोटो भी खिंचवाए। अधिवक्ताओं का कहना था कि बुधवार को सभी अधिवक्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को होगी, जिसमें सबके सहमति से निर्णय लिया जायेगा। निर्णय होने पर गुरु वार से एसडीएम न्यायालय में अधिवक्ता कार्य करेंगे। बैठक में केराकत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर बहादुर यादव, मंत्री उदयराज कन्नौजिया, महेंद्र शंकर पाण्डेय, अवधेश सिंह, हिरेन्द्र यादव, अखिलेश कुमार पांडेय, अनिल सोनकर गांगुली, शारदा यादव एवं रविकांत सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
 |
Advt
|
 |
Advt |
 |
Advt.
|