जौनपुर: विधायक व सीएमओ ने सीएससी का किया औचक निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बाहर से दवा लिखने पर विधायक ने जताई नाराजगी
मड़ियाहूँ जौनपुर। स्थानीय विधायक डॉक्टर आरके पटेल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर मिली खामियों को लेकर विधायक ने चिकित्सकों व कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि मरीजों के स्वास्थ्य के प्रति बरती जा रही किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक ने चिकित्सकों द्वारा बाहर से दवा लिखने पर कड़ी आपत्ति जताई। सीएमओ ने बाहर से दवा लिखने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही। विधायक ने अस्पताल में बायोमेट्रिक मशीन लगाए जाने का निर्देश दिया, जिस पर सीएमओ ने कहा कि बायोमेट्रिक मशीन जल्द ही लगवा दिया जाएगा । अस्पताल में लगे हेल्थ एटीएम मशीन से जांच न होने की शिकायत पर विधायक ने कड़ी फटकार लगाते हुए प्रतिदिन 100 मरीजों की जांच हेल्थ एटीएम से कराने का निर्देश दिया। जिले में 15 लाख हेल्थ कार्ड बनने हैं जिसमें 8 लाख ही बन पाए हैं। विधायक ने अभियान चलाकर सीएमओ को शत प्रतिशत हेल्थ कार्ड बनाने का निर्देश दिया। एक्सरे टेक्नीशियन के विरु द्ध विधायक ने सीएमओ को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ एमएस यादव, डॉ दीप्त कुमार, राजेंद्र प्रसाद भाजपा नेता चन्द्रप्रकाश सिहं पप्पू, राजेश कुमार सिंह सहित अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt. |
![]() |
विज्ञापन |