जौनपुर: ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के पोखरे के पास पति अपनी पत्नी को बाइक पर बैठाकर उसके मायके जा रहा था कि पत्नी की ट्रक के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति बाल-बाल बच गया। सुरेरी थाना क्षेत्र निवासी बृजेश गौतम अपनी पत्नी रोशनी गौतम 25 वर्ष को बाइक पर बिठाकर रामपुर थाना क्षेत्र के बनी डीह बरईपुर गंहौना के रास्ते अपने पत्नी के मायके बाइक से जा रहा था। दोनों रामपुर के स्थानीय बाजार स्थित पोखरा के पास पहुंचे थे जब जौनपुर से मिर्जापुर जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर जा रही थी तभी बाइक चला रहा पति हड़बड़ा गया और पत्नी बाइक की डगमगाहट के चलते बाइक से गिरकर ट्रक की चपेट में आ गई जिसके कारण बाइक से गिरकर ट्रक के चक्के के चपेट में आ गई जिसके कारण पत्नी रोशनी की मौके पर ही मौत हो गई पति बाइक समेत आगे बढ़ गया। घटना की जानकारी लोगों ने शोर मचाया तब जाकर पति को जानकारी हो सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मृतका और उसके ससुराल में घटना की जानकारी हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया।