चंदुआ में बनारस चैरिटेबल ब्लड सेंटर शुरू | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। राहत फाउंडेशन सोसायटी की ओर से चंदुआ सट्टी स्थित प्रेम कॉम्प्लेक्स में बनारस चैरिटेबल ब्लड सेंटर शुरू हो गया है। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु ने रविवार को इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह सेंटर काशी ही नहीं पूर्वांचल के जरूरतमंदों को सेवाएं देगा।
विशिष्ट अतिथि मुफ्ती-ए-बनारस अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि ब्लड बैंक से शहर के लोगों को फायदा होगा। ब्लड बैंक के सीएमडी इश्तियाक अहमद ने बताया कि इसकी क्षमता 300 यूनिट है।
महिलाओं, 5 वर्ष तक के बच्चों और बुनकरों को पांच फीसदी छूट मिलेगी। इस दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाध्यापक मुन्नी लाल पांडे, हाजी निसार अहमद, तनिष्क, अब्दुला, डॉ. पीएन यादव, डॉ.पुष्पेश गुप्ता, डॉ. दिवाकर सिंह, डॉ. एम. अकबर, डॉ. इरशाद अहमद, डॉ. अबु जफर, डॉ. एसके सिंह, निहालुद्दीन आदि थे।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |