वाराणसी: फिल्म 'पद्मकौमुदी' का चयन कार्लोवी वैरी समारोह | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। फिल्म 'पद्मकौमुदी' का चयन कार्लोवी वैरी अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में किया गया है। यह जानकारी मार्ग फिल्म्स के निदेशक सोमिरन बनर्जी ने दी। यह फिल्म बनारस घराने की ठुमरी साम्राज्ञी की विदुषी शिष्या कौमुदी मुंशी के जीवन पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन गौतम चटर्जी ने किया है।

फिल्म का प्रीमियर पिछले साल अगस्त में बनारस में हुआ था। तब से अब तक देशभर में इसके सौ से अधिक प्रदर्शन हुए। फिल्म का प्रदर्शन प्रायः फिल्म क्लब और अकादमिक संस्थानों ने किया। हाल ही में इसका एक प्रदर्शन बीएचयू के मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में हुआ।

बनारस घराने की ठुमरी गायिका विदुषी कौमुदी मुंशी का जन्म काशी में ही हुआ था। बाद में वह मुंबई में बस गईं। उन्हें गुजरात कोकिला का सम्मान मिला। फिल्म में तीन अन्य कलाकारों अश्विनी भिडे, रोनू मजूमदार और सुरुचि मोहता को भी अपनी गुरु पर विस्तार से बताते देखा जा सकता है। डॉ. सुरुचि ने फिल्म में अभिनय भी किया है। फिल्म की शूटिंग बनारस और मुंबई के अलावा एलोरा और अहमदनगर में की गई है। निर्देशक डॉ गौतम चटर्जी के अनुसार फिल्म पूरी तरह क्लासिक फिल्म भाषा में बनी है। इसमें कौमुदी मुंशी की गाई दुर्लभ ठुमरियां संरक्षित हैं।


*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt

नया सबेरा का चैनल JOIN करें