वाराणसी: विदेश मंत्री ने पंगत में बैठ मोटे अनाज का अल्पाहार लिया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर रविवार सुबह मलदहिया स्थित बूथ अध्यक्ष सुजाता कुमारी घोसिया के घर पहुंचे। दलित परिवार से जुड़ी बूथ अध्यक्ष के घर अल्पाहार के रूप में मोटे अनाज से बनी कचौड़ी, मकुनी की पूड़ी, दो तरह की सब्जी व खीर खाई। उनकी सादगी ने सभी का मन मोह लिया।
घर के दरवाजे पर पहुंचते ही विदेश मंत्री ने अपने जूते निकाल दिए। आंगन में रखी बाल्टी से पानी निकालकर हाथ-पैर धोया। फिर पार्टी नेताओं के साथ जमीन पर बिछी चादर पर बैठ गए। परिवार के सदस्यों ने पहले मुंह मीठा कराया। इसके बाद सुजाता ने पत्तल में एक-एक कर सभी व्यंजन परोसा। विदेश मंत्री ने बड़े चाव से उनका स्वाद लिया। कुल्हड़ में पानी पीया। सुजाता के परिजन अपने बीच विदेश मंत्री को पाकर फूले नहीं समा रहे थे। उनका स्वागत गुलाब फूल देकर किया। विदाई के वक्त सभी सदस्यों ने फोटो भी खिंचवाई।
विदेश मंत्री के साथ काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, प्रदेश भाजपा के महामंत्री व एमएलसी सुभाष यदुवंश, जिलाध्यक्ष व एमलसी हंसराज विश्वकर्मा, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, भाजपा विदेश संपर्क विभाग के राष्ट्रीय संयोजक विजय चौथाईवाला, प्रदेश संयोजक मनोज शाह, पार्षद सुशील गुप्ता भी थे। मोटे अनाज की ओर बढ़ रही दुनिया विदेश मंत्री ने कहा कि होटल में सुबह चाय पीने के दौरान कुछ लोग मोटे अनाज से बने व्यंजनों की मांग कर रहे थे। यह स्पष्ट करता है कि लोगों में सेहत के प्रति जागरूकता बढ़ी है। यह सही वक्त है जब मोटे अनाज को व्यावसायिक रूप दिया जाए ताकि वह सर्वसुलभ बने। उन्होंने कहा कि जी 20 देशों ने भी मोटे अनाज के महत्व को समझा है। इस संबंध में जी 20 का एक सत्र निर्धारित हुआ है जिसमें सभी सदस्य चर्चा करेंगे।