उ.प्र.सहकारी गन्ना सेवा नियमावली की नयी पुस्तक का विमोचन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय आर भूसरेड्डी की अध्यक्षता में गुरुवार को गन्ना विकास विभाग की सहकारी गन्ना समितियों एवं उसकी शीर्ष संस्था उ.प्र. सहकारी गन्ना संघ में कार्यरत कार्मिकों के सेवा विनियमन के लिए उत्तर प्रदेश सहकारी गन्ना सेवा नियमावली-1975 की निर्देशिका का विमोचन हुआ।
इसमें मुख्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे तथा परिक्षेत्रीय, जिला स्तर के अधिकारियों एवं समिति के कार्मिकों द्वारा भी ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया। सहकारी गन्ना समितियों तथा उसकी शीर्ष संस्था उ.प्र सहकारी गन्ना संघ के कार्मिकों, अधिकारियों एवं नियोक्ता प्राधिकारियों के लिए प्रकाशित की जा रही सहकारी गन्ना सेवा नियमावली-1975 की पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए अपर गन्ना आयुक्त (समितिया) डॉ. वी.बी. सिंह ने बताया कि इस पुस्तक में समय-समय पर कुल 48 महत्त्वपूर्ण संशोधन किये गये हैं तथा 19 गजट नोटिफिकेशन कराया गया है।
![]() |
Advt. |